एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. लेकिन उन्होंने जन्मदिन से तीन दिन पहले ही प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया है. सोशल मीडिया पर केक कटते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ केक काटती दिख रही हैं.
सामने आए वीडियो में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपने जन्मदिन का केक काट रही हैं. वीडियो में पैपराजी एक्ट्रेस के लिए हैप्पी बर्थडे गा रहे हैं. अपने जन्मदिन की खुशी में आलिया भट्ट को नाचते हुए भी देखा जा सकता है. केक काटने के बाद मस्ती-मस्ती में एक्ट्रेस केक का पहला टुकड़ा खाती हैं, जिसके बाद रणबीर को चिड़ाते हुए खुद केक खाती है.
वीडियो में दोनों ने पार्टी के लिए नाइट सूट पहना रखा है. नाइट सूट में ये कपल बेहद प्यारा लग रहा है. 15 मार्च 2025 के बाद आलिया भट्ट 32 साल की हो जाएगी. आलिया भट्ट को केट खिलाने के बाद रणबीर कपूर उनके माथे पर किस करते दिख रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट हाल ही फिल्म जिगरा (Jigra) में नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. अब जल्द ही संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आने वाली हैं. उनके साथ पति रणबीर कपूर और अभिनेता विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं.