Breaking News

जालंधर में पुलिस ने मारी रेड, नशा के खिलाफ की कार्यवाही

जालंधर में सुबह पुलिस एक्शन मोड में नजर आई नशा के खिलाफ कस्टस तक किसी गंज आप नशा तस्कर के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पंजाब पुलिस हर वह काम कर रही है जिससे नशा में रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी के तहत फिर एक बार शहर के 2 इलाके धनकियां मोहल्ला और बलदेव नगर में रेड की गई। रेड के दौरान पुलिस ने लोगों के घरों की तलाशी ली। पूरे इलाके में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे।

शहर के ड्रग हॉट स्पॉट बन चुके इलाकों में पुलिस एक-एक करके छापामारी कर रही है। इस दौरान कई जगह नशा तस्कर नशीली वस्तुओं के साथ पकड़ रहे हैं। बड़ी बात यह हैं कि इसमें आम लोगों का समर्थन पुलिस को भी मिल रहा है। लोग खुद बढ़कर पुलिस की मदद करने सामने आ रहे हैं और नशा के खिलाफ छिड़ी हुई मुहिम में मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *