राजधानी में पिछले कुछ समय से घट रहे अपराधिक घटनाएं जिसमें हत्या जैसी वारदात शामिल है। इसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि अपराधिक घटनाएं घटित होने का मूल कारण सूखा नशा तथा अवैध शराब है। गृहमंत्री ने अपराध रोकने उसके मूल को पहले समाप्त करने की बात कहा।
गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि हत्या सहित अन्य अपराधों की जांच जारी है। पुलिस को जल्द ही जांच पूरी करने के निर्देश देने की बात गृहमंत्री ने कहा है। गृहमंत्री के मुताबिक पुलिस को पूरी ताकत के साथ शराब तथा गांजा सहित अन्य सूखा नशा की अवैध बिक्री रोकने के लिए कहा गया है। गृहमंत्री के मुताबिक रायपुर के दो अलग-अलग मैप तैयार किए गए हैं, जहां शराब तथा गांजा की अवैध कारोबार ज्यादा हुआ है। गृहमंत्री के मुताबिक अपराध पर अंकुश लगाने सबसे पहले सूखा नशा तथा शराब की अवैध बिक्री को रोकना होगा, तभी अपराध पर अंकुश लगेगा।