भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन कुत्ते किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं। आवारा कुत्तों के आतंक से नगरवासी भयभीत है। वहीं नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की धरपकड़ नहीं की जा रही है, जिससे डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ गई है। मामले को लेकर सिसासत भी जारी है। विपक्ष ने महापौर पर सियासी हमला बोला है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने तो बकायदा इनाम भी घोषित कर दिया है।
निगम के नेता प्रतिपक्ष ने महापौर मालती राय को ढूंढ कर लाओ और 11 सौ रुपये का इनाम पाओ की घोषणा की है। शबिस्ता जकी ने महापौर मालती राय पर 11 सौ रुपए का इनाम घोषित किया है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक कायम और महापौर गायब है। भोपाल महापौर आम लोगों की पहुंच से दूर है। उन्होंने कहा है कि मालती राय को जो भी ढूंढ के लएगा उसको 1100 रुपए का इनाम दूंगी।