Breaking News

कांग्रेस शासित राज्य में भी 22 जनवरी को छुट्टी, हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने कर दी बड़ी घोषणा

शिमला. बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है जहां राज्य में 22 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी गई है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश के कई राज्यों में 22 जनवरी की छुट्टी घोषित की है. खास बात ये है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है बावजूद इसके वहां की सरकार ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की है साथ ही सीएम ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि कल यानी 22 जनवरी को अपने घरों में दीया जरूर जलाएं. इससे पहले सीएम सुक्खू ने राम मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है “राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम” आज शिमला के श्री राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रभु श्री राम….

मालूम हो कि प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने को लेकर किए गए आग्रह के तहत प्रदेश सरकार से 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था.

जयराम ठाकुर ने कहा था कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन को लेकर सभी में खासा उत्साह और गर्व है. लोग इस आयोजन को अपने स्तर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करे तो यह बेहतर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *