Breaking News

दिल्ली AIIMS ने पलटा छुट्टी का फैसला, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बंद नहीं होगा OPD

नई दिल्ली. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहने के अपने फैसले को पलट दिया है. एम्स ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि उसकी ओपीडी (OPD) सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होगी. AIIMS के अधिकारियों ने 21 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा, ‘आउट पेशेंट विभाग मरीजों की देखभाल के लिए खुला रहेगा, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और रोगी देखभाल की सुविधा मिल सके.

सभी महत्वपूर्ण नैदानिक ​​देखभाल सेवाएं चालू रहेंगी. सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसे अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाएं.’ इससे पहले दिल्ली में एम्स और सफदरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी चार अस्पतालों ने रविवार को ऐलान किया था कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान केवल आपात सेवाएं जारी रहेंगी.

राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स के एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. इसमें कहा गया था, ‘सभी कर्मचारियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि संस्थान 22 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे तक, आधे दिन बंद रहेगा. सभी विभागाध्यक्षों, इकाई अधिकारियों से अनुरोध है कि इसे उनके तहत काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यानार्थ लाया जाए.’ इसमें कहा गया था, ‘…सभी महत्वपूर्ण चिकित्सीय सेवाएं चालू रहेंगी.’ एम्स के एक अधिकारी ने कहा कि मरीजों को दिए गए समय को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मरीज आता है तो हम उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेंगे.’ अधिकारी ने कहा कि शाम की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) चालू रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *