कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अलावा जिन रियल एस्टेट तथा बिल्डर कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां आयकर अफसर छापे की कार्रवाई की है, उन लोगों के यहां से सूत्रों ने दो करोड़ 10 लाख रुपए कैश मिलने की जानकारी दी है। इसके अलावा ज्वेलरी मिले हैं। आईटी अफसर ज्वेलरी का मूल्यांकन कर रहे हैं। ज्वेलरी का मूल्यांकन करने जौहरी की मदद ली जा रही है। रायपुर के कुछ जगहों से गुरुवार दोपहर आयकर अफसरों द्वारा जांच कंपलीट कर वापस आने की जानकारी मिल रही है। छापे की कार्रवाई दो से तीन दिन और चल सकती है।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति तथा टैक्स चोरी के अलावा कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी को लेकर आयकर अफसरों की तीन सौ अफसर कर्मियों ने बुधवार को अमरजीत भगत के अलावा हरपाल सिंह अरोरा, कैलाश बजाज, नरेश शेरवानी, विक्की शेरवानी, अविनाश शेरवानी, अजय चौहान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा तथा पूर्व मंत्री के करीबी टीआई रूपेश नारंग के ठिकानों में छापे की कार्रवाई करने पहुंची है। उनमें से ज्यादातर कारोबारियों के पूर्व मंत्री के साथ बेहद करीबी संबंध रहा है। छापे की कार्रवाई के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आईटी अफसरों के हाथ लगने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं।
मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हो सकता है
जिन लोगों के यहां आयकर अफसर छापे की कार्रवाई कर रहे हैं, उनमें से कई लोगों द्वारा ब्लैकमनी को व्हाइट मनी करने का खेल किया गया है। इस बात के आईटी अफसरों को पुख्ता प्रमाण मिलने की बात सूत्र बता रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का अपराध दर्ज हो सकता है। ऐसी स्थिति में आईटी अफसर, ईडी को केस ट्रांसफर कर सकते है।
प्रापर्टी, बोगस लेन-देन के दस्तावेज
दो दिन की कार्रवाई में आयकर अफसरों को कई जगहों से प्रापर्टी के बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिलने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं। इसके अलावा आईटी अफसरों को कारोबारियों के यहां से बोगस-लेन देन के दस्तावेजी के साथ डिजिटल साक्ष्य मिलने की जानकारी सूत्रों ने दी है। छापे की कार्रवाई में आयकर अधिकारी काफी ज्यादा गोपनियता बरत रहे हैं।
फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद
जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की जा रही है, उन लोगों द्वारा पुराने डेटा को डिलीट किए जाने की आशंका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आईटी अफसर अपने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मदद ले रहे हैं। इसके अलावा आयकर विभाग के एक्सपर्ट डिलीट डेटा रिकवर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।