वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद HC ने वाराणसी कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हिंदू पक्षों को मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी गई थी।
वहीं इस मामले में कोर्ट का कहना है कि जब तक 17 जनवरी के आदेश को चुनौती नहीं दी जाती, कुछ नहीं किया जा सकता। अदालत ने स्थगन आवेदन भी खारिज कर दिया और मस्जिद समिति को 6 फरवरी तक अपनी अपील में संशोधन करने को कहा है। इसका मतलब ये है कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी यानी मंगलवार को होनी है।