राजधानी पुलिस ने शुक्रवार को बच्चों के खरीदी-बिक्री करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरोह में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए लोग वाट्सएप में एक मैसेज वायरल कर चार माह के बच्चे को पांच लाख रुपए में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं शामिल है, जिनमें से एक दुर्ग की रहने वाली है।
एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक दूधमुंहे बच्चे को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश करने के आरोप में दुर्ग निवासी नीलकंठ साहू,खम्हारडीह निवासी यशोदा नायक, सुशीला नायक, सरस्वती साहू, योगेश साहू, दिलीप साहू को गिरफ्तार किया गया है। अफसर के मुताबिक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को वाट्सएप में एक बच्चे का सौदा करने ग्राहक तलाश करने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम महिला बाल विकास विभाग के अफसरों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बच्चा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे गिरोह में शामिल लोगों को कलेक्टोरेट के पास घेरा और उनके मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल की तो, उसमें महिला द्वारा अपने बच्चे को बेचने की पुष्टि हुई।
बच्चा किसका है अब तक पुष्टि नहीं
जो महिला बच्चे को अपना होने का दावा कर रही है, वह बच्चा उसी महिला की है या किसी और की इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, उन लोगों के द्वारा किसी दूसरी जगह से बच्चा चोरी कर लाकर बेचने की आशंका है।
वाट्सएप में कई गर्भवती महिलाओं के फोटो
पुलिस ने दलालों के कब्जे से जो मोबाइल जब्त किए हैं उनके मोबाइल में कई गर्भवती महिलाओं के फोटो हैं, साथ ही उन महिलाओं द्वारा अजन्मे बच्चा का सौदा किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है।
एक सप्ताह से ज्यादा से मैसेज वायरल
जानकारी मुताबिक पुलिस ने दलालों के जो मोबाइल जब्त किए हैं, उनके द्वारा बच्चा बेचने एक सप्ताह से ज्यादा समय से मैसेज वायरल किया जा रहा था। इसके बाद महिला बाल विकाश विभाग के एक अफसर ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
महिला बाल विकाश के अफसरों को बच्चा बेचने के वाट्सएप मैसेज वायरल होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें योगेश के माध्यम से किसी के द्वारा अपना बच्चा बेचने की जानकारी मिली। अफसरों को पता चला की कोई बड़ा आदमी बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो वे योगेश से संपर्क करें। इसी दौरान नीलकंठ इनके संपर्क में आया और बच्चा खरीदने तैयार हो गया। बच्चे को जो पांच लाख रुपए में बेचने का सौदा किया जा रहा था, उक्त रकम छह आरोपी आपस में बांटने की फिराक में थे।