दंतेवाड़ा। CG NEWS: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस ने इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने मुठभेड़ में आठ लाख के इनामी नक्सली को ढेर करने में सफलता पाई है । नक्सली चन्द्रना डीवीसी मेम्बर था और ये जगरगुंडा इलाके में सक्रिय रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोंदपल्ली के जंगलों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था।
CG NEWS: जवानों की पार्टी जब जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग खोल दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। करीब 10 से 15 मिनट तक रूक-रूककर दोनों ओर से फायरिंग होती रही। मुठभेड के बाद जब जवानों ने मौके की पड़ताल की तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला। शव की पहचान चंद्रन्ना डीवीसी मेम्बर के रूप में हुई। शव के पास से ही पुलिस ने एक देसी कट्टा और अन्य सामान बरामद किया है।