Breaking News

CG Budget Session 2024: सदन में उठा रायपुर विकास प्राधिकरण की भूमि का मुद्दा, जानें जवाब में वित्त मंत्री ने क्या कहा

रायपुर: CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्रवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल कितनी भूमि है? कितनी भूमि सिटी सेंटर मॉल किसके द्वारा कितनी लागत में कराया गया है? किन किन दरों में विक्रय या पट्टा दिया गया है?

CG Budget Session 2024: कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल 121.11 एकड़ भूमि थी। डेवलपर्स मेसर्स गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर इनिदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 129 करोड़ की लागत में किया गया। सिटी सेंटर मौल से 2 करोड़ 66 लाख लिजरेंट (ग्राउंडरेंट) प्राप्त हुआ है।

1 मार्च तक चलेगा विधानसभा सत्र
गौरतलब है कि इसके पहले 9 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कार्यवाही दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को स्थगित रही है। सोमवार को फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू हो गई हे। सदन 1 मार्च तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *