रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के 9 और 2011 मैच के 8 अधिकारियों को क्रमश: 18 वर्ष, 14 वर्ष और 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 1 जनवरी 2024 से पुलिस सेवा वेतन नियम 2016 के नियम तीन के अंतर्गत वेतनमान में बढोत्तरी कर प्रमोशन का आदेश जारी किया है। मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी बनाए गए हैं।
वहीं अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकर लाल बघेल, दुखुराम आंचला को डीआईजी पद पर पदोन्नति मिली है।
इनके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 2011 मैच के 8 अधिकारियों को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 1 जनवरी 2024 से पुलिस सेवा वेतन नियम 2016 के नियम—3 अंतर्गत चयन श्रेणी वेतनमान बेतन मैट्रिक्स लेबल- १३ प्रदान किया गया है। इस श्रेणी में जिन आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है, उनमें संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर, इंदिरा कल्याण ऐलिसैला पुलिस अधीक्षक कांकेर, सरजू राम सलाम सेनानी 21वीं वाहिनी छसबल, बालोद, गोवर्धन राम ठाकुर सेनानी सातवीं वाहिनी छसबल भिलाई, तिलकराम कोशिमा सेनानी दूसरी वाहिनी सकरी बिलासपुर, प्रशांत कुमार ठाकुर सेनानी पांचवी वाहिनी,छसबल जगदलपुर, आजातशत्रु बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक एटीएस रायपुर, डॉ लाल उमेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर के नाम शामिल हैं।