Breaking News

ED ने लालू के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार, घर से मिले 2 करोड़ नकद और ढेरों संपत्ति के दस्तावेज

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और रेत के अवैध कारोबार से जुड़े सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी के बाद उनको ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान लालू यादव के करीबी के दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ कैश के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके सुभाष यादव के खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं. ईडी के पहले आयकर विभाग भी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है. लोकसभा चुनाव से पहले सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी और फिर गिरफ्तारी से अनेक मायने निकाले जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *