रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी वंदन योजना पर कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज हमारी माताओं को मिलेगी. सभी 70 लाख माताओं और बहनों को बधाई देता हूं.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के महतारी वंदन में शर्तों वाले बयानों पर कसे गए तंज पर कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है. माताओं और बहनों पर कांग्रेस आक्षेप कर रही है. माताओं और बहनों के स्वालंबन के लिए काम नहीं किया. आज कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है, जब 70 लाख से अधिक माताओं और बहनों के लिए योजना लाई है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 43 भाजपा नेताओं को सुरक्षा मिलने पर कहा कि सभी जानते हैं बस्तर की परिस्थितियों क्या है. सावधानी बरतने और सुरक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया किया है.
वहीं कांग्रेस के अन्य सीटों पर नामों के ऐलान को लेकर कहा कि कांग्रेस डरी हुई है. विधानसभा चुनाव में डरे हुए थे, और अब लोकसभा में भी डरे हुए हैं. जनता ने जिन चेहरों ने नकारा था, उन्हें फिर लेकर वह आए हैं. जनता फिर उन्हें नकारेगी और 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में देगी.