पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में CBI ने कृष्णानगर में पूर्व सांसद और TMC नेता महुआ मोइत्रा के घर और कार्यालय समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों के अनुसार, ये छानबीन कथित रूप से कैश-फॉर-क्वेरी यानी पैसे के बदले सवाल वाले मामले से जुड़ी है।
बता दें कि शनिवार को CBI की टीम मोइत्रा के कोलकाता और रहने की दूसरी जगहों पर पहुंची, उन्होंने छानबीन की जानकारी दी और ऑपरेशन शुरू किया। वहीं, लोकपाल के निर्देश पर CBI ने पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR रजिस्टर की, जिसमें 6 महीने के अंदर एजेंसी रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया गया है।