Breaking News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्री-होली रेव पार्टी पर पुलिस का छापा: होटल के स्वीमिंग पुल में खुलेआम शराबखोरी, पार्टी की नहीं थी अनुमति, DJ जब्त

बिलासपुर के रायपुर रोड स्थित होटल पेट्रीशियन में प्री- होली रेव पार्टी पर स्वीमिंग पुल के पास खुलेआम शराबखोरी चल रही थी। पुलिस व राजस्व विभाग ने दबिश देकर पार्टी को बंद कराया। इस मामले में पुलिस ने केवल साउंड सिस्टम को जब्त करने की कार्रवाई की। जबकि आचार संहिता के बीच बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने वाले होटल संचालक व मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि होली के दो दिन पहले बिना अनुमति के होटल पेट्रिशियन में करीब 50 युवक-युवतियां रेव पार्टी कर रहे हैं। यहां स्वीमिंग पुलिस के पास खुलेआम शराबखोरी भी चल रही है। खबर मिलते ही राजस्व विभाग व पुलिस की टीम होटल पहुंच गई। इससे पार्टी मना रहे युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते युवक-युवतियां दूसरे गेट से भाग निकले। पुलिस ने स्वीमिंग पुल व आसपास तलाशी ली, जिसके बाद पार्टी को बंद करा दिया गया।

नहीं मिला होटल का मैनेजर, दो कर्मचारियों को पकड़ा फिर छोड़ा
इस दौरान पुलिस की टीम ने साउंड सिस्टम सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया। वहीं, होटल का मैनेजर गायब मिला, जिस पर पुलिस दो कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई। जिसके बाद होटल मैनेजर और संचालक पुलिस अफसरों को फोन घनघनाने लगे। आखिरकार, देर रात पुलिस ने होटल के दोनों कर्मचारियों को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया।

आचार संहिता में पार्टी की नहीं थी अनुमति
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से आचार संहिता लागू है। ऐसे में सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति जरूरी है। लेकिन, होटल संचालक बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, जिस पर होटल में छापेमारी की गई।

पुलिस बोली- साउंड सिस्टम जब्त कर की गई कार्रवाई
प्रशिक्षु आईपीएस व सिविल लाइन सीएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता का कहना है कि होटल में स्वीमिंग पुल के पास खुलेआम शराबखोरी चल रही थी। पुलिस वहां पहुंची, तब युवक-युवतियां भाग गए, जिसके बाद होटल के कर्मचारी को पकड़कर साउंड सिस्टम को जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *