राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की ओर से अलग-अलग जनपदों में वैकेंसी निकाली गई है।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 22 तरह के स्पोर्ट्स को जोड़ा गया है जिसमें एथलेटिक्स, क्रॉसकन्ट्री, जूडो, जिम्नास्टिक, वुशु (Sanshou), ताइक्वांडो, कराटे, फेन्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिन्टन, साईकिलिंग, स्वीमिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, बास्केटबॉल, , फुटबॉल, खो-खो और हॉकी को शामिल किया गया है। इन खेलों में जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं क्लास पास होना चाहिए।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईबीसी : 600 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : 400 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें।
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।