Breaking News

सड़क पर उतरे SP और SDM, यातायात में अव्यवस्था को दुरुस्त करने दिए निर्देश, कई वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई

जशपुर. पत्थलगांव शहर के तीनों मुख्य मार्गों पर यातायात की भारी अव्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को अचानक SP और SDM सड़क पर उतरे. इस दौरान एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क दुर्घटना को बढ़ावा दे रहे स्पॉट चिन्हित कर आधा दर्जन बैंक अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दे दी.

दरअसल, शहर में यातायात की भारी अव्यवस्था से ही दमकल और ऐंबुलेंस सेवा बाधित होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. एसपी ने राहगीरों के पैदल आवागमन को बाधित कर रहे अनेक वाहनों के चालान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

शहरी क्षेत्र की सड़कों पर बीते एक हफ्ते में 24 दुर्घटना के मामलों में दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यहां यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई जरूरी सुधार कार्य करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए व्यापारी, जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक सहयोग लिया जाऐगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *