Breaking News

अभ‍िषेक बनर्जी के घर की रेकी करने वाले का क्‍या है 26/11 से कनेक्शन? संदिग्ध को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

कोलकाता. पश्‍च‍िम बंगाल में अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी करने वाला संद‍िग्‍ध आतंकी को मुंबई से ग‍िरफ्तार क‍िया गया है. बताया जा रहा है क‍ि यह शख्‍स टीएमसी के सांसद अभ‍िषेक बनर्जी के घर के बाहर रेकी कर रहा था. इसकी श‍िकायत अभिषेक के पर्सनल सेक्रेटरी (पीए) ने दर्ज करवाई थी. आपको बता दें क‍ि कल यानी रव‍िवार को मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी और भतीजे अभ‍िषेक बनर्जी की हत्‍या की आशंका जाह‍िर की थी.

बताया जा रहा है क‍ि श‍िकायत दर्ज होने के बाद कोलकाता पुल‍िस ने मामले की जांच करते हुए संद‍िग्‍ध को मुंबई से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. संद‍िग्‍ध की ग‍िरफ्तारी के बाद कोतकाता पुल‍िस ने अभिषेक बनर्जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है क‍ि ज‍िस संद‍िग्‍ध को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है वह अभिषेक के घर और ऑफिस की रेकी की थी, ज‍िसके बाद इसकी श‍िकायत दर्ज करवाई गई थी.

कोलकाता पुलिस ने मुंबई के माहिम इलाके से एक 40 साल के आदमी राजा राम रेगे को हिरासत में लिया है. कोलकाता पुलिस उसे मुंबई से कोलकाता लेकर जा रही है. इस पूरे ऑपरेशन को कोलकाता पुलिस ने अंजाम द‍िया है. वहीं मुंबई पुलिस ने कहा है क‍ि हिरासत में लिया आदमी आतंकवादी है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. इसकी जांच कोलकाता पुलिस कर रही है.

26/11 हमले से क्‍या है ल‍िंंक?
कोलकाता पुल‍िस के एड‍िशनल सीएपी मुरलीधर शर्मा ने बताया क‍ि 26/11 के आरोपी हेडली ने जिन लोगों से सहायता ली थी उनमें से एक था राजा राम रेगे, जिसे पुलिस ने अभिषेक के घर और ऑफिस की रेकी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी आकंती ने अभिषेक और उनके पीए का फोन नंबर खोज निकाला और संपर्क किया कि वो उनसे मिलना चाहता है, इस बीच अभिषेक के ऑफिस और घर की रोकी की.

ममता बनर्जी ने क्‍या कहा था?
आपको बता दें क‍ि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें और उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है तथा वे दोनों सुरक्षित नहीं हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक दिन पहले कहा था कि सोमवार को एक बड़ा धमाका होगा, जो तृणमूल और उसके शीर्ष नेतृत्व को हिला कर रख देगा, जिसके बाद ममता ने यह आरोप लगाया है.

बलूरघाट लोकसभा क्षेत्र के कुमारगंज में पार्टी उम्मीदवार और राज्य में मंत्री बिप्लब मित्रा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा क‍ि भाजपा मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है. हम सुरक्षित नहीं हैं लेकिन हम केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की साजिश से भी नहीं डरते हैं. हम तृणमूल नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश के प्रति सावधान रहने का हर किसी से आग्रह करते हैं. तृणमूल प्रमुख ने अधिकारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा क‍ि एक गद्दार है, जिसने अपने परिवार और अवैध संपत्ति को बचाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया. मैं उन्हें बता दूं कि चॉकलेट बम धमाका करने की उनकी धमकी को हम तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा क‍ि हम पटाखे फोड़कर उनका मुकाबला करेंगे. हम पीएम केयर फंड में विसंगतियों और प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये भेजने के ‘जुमले’ को उजागर कर रहे हैं. वे केवल झूठ फैलाते हैं. ममता ने भाजपा पर धर्म आधारित वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और सवाल किया क‍ि दूरदर्शन का ‘लोगो’ अचानक भगवा क्यों हो गया? सेना के जवानों के आधिकारिक आवास को भगवा रंग से क्यों रंगा गया? काशी (विश्वनाथ मंदिर) में पुलिस की वर्दी भगवा रंग की क्यों कर दी गई?

उन्होंने कहा क‍ि हम फैसले (दूरदर्शन के ‘लोगो’ का रंग बदलने) का कड़ा विरोध करते हैं…यह भाजपा के निरंकुश शासन का एक और उदाहरण है. यदि वह सत्ता में बनी रहती है तो भविष्य में कभी चुनाव नहीं होंगे. एक व्यक्ति, एक पार्टी का शासन होगा और विभिन्न समुदायों के धार्मिक अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *