UPSC Calendar 2025 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025, एनडीए एवं एनए परीक्षा (I), सीडीएस परीक्षा (I) और अन्य परीक्षाओं के नोटिफिकेशन शामिल हैं.
UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए यूपीएससी कैलेंडर को चेक कर सकते हैं. साथ ही इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
UPSC Exam 2025 का कैलेंडर –
एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, UPSC की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. जिसका नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया जाएगा. इसके बाद मई में परीक्षा होगी. इसी तरह सीडीएस के लिए इसी साल दिसंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. अप्रैल 2025 में परीक्षा आयोजित होगी. यूपीएससी 2025 कैलेंडर जारी होने के साथ, उम्मीदवार अब व्यवस्थित रूप से अपने स्टडी शेड्यूल को व्यवस्थित कर सकते हैं और अपनी तैयारी की स्ट्रेटजी को मैनेज कर सकते हैं.