Breaking News

CHHATTISGARH: Shri Bajrang Power & Ispat (GOEL TMT) में बड़ा हादसा, श्रमिक की किलन में गिरकर हुई मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शव लेकर धरने पर बैठे…

धरसींवा। उरला-सिलतरा-तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत एक श्रमिक की किलन से गिरने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ क्रांति सेना के लोग मृतक के शव को रखकर धरना दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत चिंतामणि यदु की किलन में गिरने से मौत हो गई. परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों से साथ धरने में शामिल क्रांति सेना की रायपुर इकाई की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

ज्ञात रहे कि उरला सिलतरा तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें गरीब मजदूर परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं. इन घटनाओं के बावजूद सुरक्षा को लेकर ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है, जिनसे दुर्घटनाओं को रोका जा सके या दुर्घटना होने पर मजदूर सुरक्षित बच जाए.

देखिए वीडियो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *