Breaking News

602 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्तः ATS और NCB की संयुक्त कार्रवाई, 14 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार

आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात तट के पास से 602 करोड़ रुपये की 86 किलो ड्रग्स जब्त की है। मामले में 14 पाकिस्तानी को भी गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां ​​पिछले दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिसमें यह कामयाबी मिली है।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री बॉर्डर लाइन के पास लगभग 80 किलोग्राम ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

ऑपरेशन की जानकारी इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी दी है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए कोस्ट गार्ड ने लिखा कि- एंटी #नार्को #ऑपरेशन @इंडियाकोस्टगार्ड राजरतन को #ATS #गुजरात और #NCB के साथ जहाज पर चढ़ाएं @नारकोटिक्स ब्यूरो रात भर के समुद्र में – वायु समन्वित संयुक्त अभियान ने #पोरबंदर के पश्चिम में अरब सागर में #पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया, जिसमें 14 पाकिस्तानी चालक दल और @86 पिछले महीने अवरोधन के बाद लगभग ₹ 600 करोड़ मूल्य का किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ, जिसके परिणामस्वरूप 80 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *