Breaking News

तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू

दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जेल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल के अंदर और बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

तिहाड़ जेल को मिले धमकी भरे ईमल में लिखा है कि मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं। ये सभी बम अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। यह कोई मामूली धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो बिल्डिंग (तिहाड़ जेल) के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही इस ईमेल में नीचे लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘Court’ समूह का हाथ है।

इस ईमेल आईडी से दी धमकी
इसके पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल भेज गया था। वहीं अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को courtisgod123@beeble.com ईमेल आईडी से बम का धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसको भेजने वाले ने कोर्ट ग्रुप नाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *