Breaking News

RTO विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: कई वाहनों के फिटनेस निरस्त, हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आज बुधवार को RTO विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। दो पिकअप में सवारी पाए जाने पर वाहनों के फिटनेस निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद पिकअप ड्राइवरों में ड्राइवरों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बीते दिनों दो पिकअप पलटने से कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर के निर्देश पर RTO विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी संताेष पाल ने बताया कि मानपुर-बांधवगढ़ मार्ग पर पिकअप को रोका गया, जिसमें 25 से 30 लोग सवार थे। जिसे जब्त कर मानपुर थाने में खड़ा किया गया है। इसके साथ ही अन्य एक पिकअप और पांच मालवाहक ऑटो पर भी कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत घुलघुली में बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस घटना में 16 लोग घायल हुए थे। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तामन्नारा के पास पिकअप बेकाबू होकर पलट गई थी, जिसमें 10 घायल हो गए थे। एक शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *