Breaking News

कभी इनके एक हुक्म पर सारी पुलिस हो जाती थी खड़ी, अब उसी को लगा दी हथकड़ी, पत्नी की शिकायत बनी जंजाल

चेन्नई. राजेश दास एक वक्त तमिलनाडु के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी थे. इनके एक हुक्म पर राज्य का पूरा पुलिस महकमा एक पैर पर खड़ा हो जाता था. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि अब पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया है. इसकी वजह बनी उनकी पत्नी बीला वेंकटेशन की शिकायत, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी राजेश दास से अलग रह रहीं बीला ने उनपर घर में घुसकर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

वेंकटेशन ने इसी हफ्ते सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि दास और उनके सहयोगी 18 मई को शहर के बाहरी इलाके थाईयूर में स्थित उनके घर में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद जबरन घुस गए थे. बीला ने अपनी शिकायत में कहा, उनके पति दास अपने साथ करीब 10 लोगों को लेकर आए और घर में घुसकर सुरक्षा गार्ड गोपी से मारपीट की. उससे टॉयलेट तक साफ करवाया.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों ने गार्ड का मोबाइल भी छीन लिया था और करीबी 6 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा.

वेंकटेशन राज्य की ऊर्जा सचिव हैं. वहीं उनके पति दास ने पहले दावा किया था कि बीला ने तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (टैंजेडको) के जरिये उनके बंगले में बिजली सप्लाई काट दी थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दास को वेंकटेशन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया. राज्य में पिछली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) सरकार में विशेष महानिदेशक रहे दास को पिछले साल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक जूनियर महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में विल्लुपुरुम की एक अदालत ने दोषी ठहराया था. उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनायी गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दास को गिरफ्तारी से अस्थायी राहत दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *