मुंबई के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। शाम पांच बजे मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई चोटिल नहीं हुआ है। लेकिन मुंबई-गुजरात के बीच का यातायात प्रभावित हुआ है।
मंगलवार को शाम पांच बजकर दस मिनट के आसपास महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण से गुजरात से मुंबई आने और मुंबई से गुजरात जाने वाले कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। यह मालगाड़ी पनवेल जा रही थी। ट्रेन पर लोहे के तार के बंडल लदे हुए थे। पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है। पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक वीबीजी के पटरी से उतरी थी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि घटना शाम 5:10 बजे के आसपास हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।
ये गाड़ियां हुई रेगुलेट
हादसे के बाद गाड़ी संख्या 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया। वहीं 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ये गाड़ियां हुई शॉर्ट टर्मिनेट
09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस उमरगांव रोड, 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल, सचिन, 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस भिलाड में, 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, वापी, 19426 नंदुरबार – बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में, 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में, 09180 सूरत-विरार उधना में शॉर्ट टर्मिनेट हुई।
ये ट्रेनें हुई निरस्त
ट्रेन नंबर 93031 (दादर-दहानू रोड) विरार तक चलेगी, ट्रेन नंबर 93028 (दहानू रोड- विरार), ट्रेन नंबर 93030 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93032 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93034 (दहानू रोड-चर्चगेट), ट्रेन नंबर 93036 (दहानू रोड-विरार), ट्रेन नंबर 93038 (दहानू रोड-विरार), ट्रेन नंबर 93029 (विरार-दहानू रोड), ट्रेन नंबर 93033 (विरार-दहानू रोड), ट्रेन नंबर 93035 (विरार-दहानू रोड), ट्रेन नंबर 93037 (चर्चगेटी-दहानूर रोड) निरस्त हुईं।