Breaking News

मां कौशल्या धाम निर्माण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात, मुख्यमंत्री ने कहा- करेंगे पूरा सहयोग, तीन दिवसीय मंदिर संपर्क यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया से हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में श्री जामडी पाटेश्वर में माँ कौशिल्या धाम निर्माण हेतु संपर्क यात्रा संत रामबालक दास महात्यागी के साथ जशपुर जिले के बगिया ग्राम पहुंची। संपर्क यात्रा के यहां पहुंचने पर प्रदेश के मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने संत रामबालक दास महात्यागी का आरती उतार कर हिन्दू रीति रिवाज से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए संत राम बालक दास ने कहा, जिस तरह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या रामलला मंदिर, महाकाल लोक उज्जैन का निर्माण डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसी तरह हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चाहेंगे कि विश्व के प्रथम मां कौशल्या धाम के निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाया जाए। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का गौरव मां कौशल्या धाम पूरे विश्व में जाना जाए।

निर्माण से विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम होगा-साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा, संत राम बालक दास के द्वारा मां कौशल्या धाम की स्थापना किया जाना संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। निर्माण से विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम उज्ज्वल होगा। उन्होंने माँ कौशल्या धाम के निर्माण में पूर्ण सहयोग करने की बात कहते हुए प्रदेश की जनता से भी इसमें जुड़ने का आवाहन किया। सभा के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी साय ने बगिया आगमन पर संतराम बालक दास का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इसी तरह जशपुर जिले में आपका आगमन होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *