Breaking News

बड़ी खबर: पूर्व पार्षद समेत 2 को उम्रकैद, हत्या मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाया फैसला, फार्म हाउस में पार्टी के बाद किया था मर्डर

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। रतलाम के पूर्व पार्षद और एक अन्य आरोपी को जिला कोर्ट ने उम्रकैद (उम्रकैद ) की सजा सुनाई है। दोनों पर हत्या का आरोप है। मामला साल 2018 है। जिला न्यायालय ने इस मामले में करीब 6 साल बाद यह फैसला सुनाया है।

दरअसल साल 2018 में रतलाम में वार्ड 25 से तत्कालीन पार्षद पंकज पड़ियार जुलवानिया गांव स्थित फार्म हाउस में पार्टी रखी थी। उस दौरान उसके साथ राकेश राठौर, उसका साला विजय राठौर और नीरज सांखला पार्टी में शामिल थे।

राकेश खेत घूमकर फार्म हाउस वाला लौटा तो पंकज उसके साथ किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद पार्षद ने राकेश कर फायर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साला मौके से किसी तरह जान बचाकर फरार हो गया।

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले ही दिन उसके साथी नीरज सांखला को भी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। जिसके बाद आज उसे रतलाम जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे और उसके साथी को उक्रकैद की सजा सुना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *