Breaking News

रायगढ़ में फिल्मी स्टाइल में लूटा 25 टन सरिया: ट्रक ड्राइवर को बनाया बंधक, आंखो में पट्टी बांधकर छोड़ दिया ओडिशा में, 3 गिरफ्तार

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। चार बदमाशों ने मिलकर 25 टन सरिया लोड ट्रक को लूट लिया और खाली ट्रक के साथ चालक को आंखो में पट्टी बांधकर ओडिशा ले जाकर छोड़ दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके एक आरोपी लूट का मुख्य आरोपी है और एक सरिया खरीदने वाला व्यवसायी है। वहीं पुलिस ने मामले में लूट का सरिया सहित 31 लाख के अन्य सामान जब्त किए हैं।

SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि 23 जून को ग्राम सराईपाली गेरवानी स्थित श्री रूपानाधाम स्टील प्रा.लि. कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के अभिषेक उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जून को स्टील प्लांट से ट्रक में चालक मुजाहिद खान 25 टन सरिया लोड कर रमानुजनगर, सूरजपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन धरमजयगढ़ सिसरिंगा घाटी पहुंचने के बाद ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ आया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि धरमजयगढ़ सिसरिंगा घाट के चार किमी पहले बदमाशों ने अपनी कार को फिल्मी स्टाइल में ट्रक के आगे अड़ा दिया। इसके बाद ट्रक से ड्राइवर को उतार कर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन कर फेंक दिया। इसके बाद मारपीट करते हुए अपने साथ काले रंग के कार में हाथ और आंख में पट्टी बांधकर ले गए। आरोपियों द्वारा लगातार 4-5 घण्टा चलने के बाद एक सुनसान जंगल में कमरे में बंधक बनाकर दिनभर रखे रहे। 23 जून की रात करमडीह ओड़िसा में रोड किनारे उनकी आंखो में पट्टी बांधकर छोड़ दिए और खाली ट्रक लेकर वहां से चले जाने की धमकी दिए।

पुलिस ने बताया कि लूटपाट की घटना को देखते हुए पुलिस को संदेही लोकेश यादव का इस तरह से लूटपाट में शामिल होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने ओडिशा के सुन्दरगढ़ और झारखंड के सिमडेगा में दबिश दी और आरोपी रुपेश यादव को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी रुपेश यादव ने बताया कि उसने अपने दोस्त लोकेश यादव, दीपू यादव, राजू यादव के साथ मिलकर 22 जून को घरघोड़ा के साहू होटल में बैठकर योजना बनाई कि सरिया वाला ट्रक कोई भी गुजरेगा को उसे लूट लेंगे। जैसे सरिया लोड ट्रक पहुंचाा, उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद लूट के 25 टन सरिया को ग्राम बनडेगा में उसके साथी जिन्हा खान ने ट्रैक्टर में खाली करवाया और तलसरा ओडिशा के छड़, सीमेंट हार्डवेयर के व्यवसायी गणेश गुप्ता को 6,50,000 रुपए में बेच दिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकद पांच हजार रुपए, 21 टन सरिया मारूति टीएमटी, मारूति अल्टो कार, ट्रैक्टर, दो बाइक, तीन मोबाइल को जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत 31 लाख रुपए बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *