महाराष्ट्र में एनसीबी मुंबई ने वाशी में छापेमारी के बाद ड्रग सिंडिकेट के एक महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार किया। ड्रग सिंडिकेट के सदस्य की पहचान सूफियान खान के तौर पर की गई है। गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 20 जुलाई तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। मुंबई और अन्य पुलिस स्टेशनों में सूफियान खान के खिलाफ मामला दर्ज है।
सूफियान खान के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद से ही एनसीबी अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे। आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था। आरोपी जब एपीएमसी मार्केट में सो रहा था, तब मौका पाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूफियान खान 26 जून को एनसीबी मुंबई द्वारा 31.5 किलोग्राम मेफेड्रोन की जब्ती के बाद से ही छिपा हुआ था। फिलहाल आगे की कार्वाई जारी है।
नवी मुंबई में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से मेफेड्रोन जब्त किया गया है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। एंटी नार्कोटिक सेल ने मंगलवार को ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। दोनों तस्करों की पहचान सलाउद्दीन अल्लाहुद्दीन शेख और फजल जाफर खान के तौर पर की गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त अजयकुमार लांडगे ने कहा, “एंटी नार्कोटिक्स सेल के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि दो ड्रग तस्कर अपने ग्राहकों को मेफेड्रोन बेचने के लिए नवी मुंबई के वाशी इलाके के सेक्टर 6 में आ रहे थे।अधिकारियों ने जाल बिछाकर दोनों तस्करों को पकड़ा।” उन्होंने आगे कहा कि तलाशी के दौरान उनके पास से 1.04 किलो मेफेड्रोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है।