खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक आज अचानक खंडवा रेलवे स्टेशन पर सूरत जा रही साप्ताहिक ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक ने किस वजह से ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दी है इसकी जीआरपी पुलिस जांच कर रही है।