रायपुर/दुर्ग. आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को वाशिंग लाईन से करीब 7 लाख रूपए का गांजा मिला है. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुतिबक 29.07.2024 को सउनि निरंजन ब पाली ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन, परिक्षेत्र दुर्ग में गस्त एवं चेकिंग पर थे, उसी दौरान पी.आर.बंछोर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कैरेज एंड वैगन) दुर्ग द्वारा एक लिखित मेमो मिला कि, वाशिंग लाईन दुर्ग लाईन नं. 01 में खडी गाडी सं. 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग वाल्टेयर पैसेंजर कोच सं. ई.सी.ओ. 144880 (एसएलआर) के अंदर सीट नं. 02-09 के नीचे में लावारिस अवस्था में 3 ट्राली बैग पड़ा है, जिसे खिडकी दरवाजा बंद करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दुजेंद्र साहु द्वारा दरवाजा बंद करने के दौरान देखा गया था.
बैग को खोलकर देखने पर तीनों ट्राली बैग में कुल 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, उक्त लावारिस ट्राली बैग के संबंध में आस पास देखा गया कोई वारिसान नहीं मिला. इसका कुल वजन 36 किलोग्राम जिसका बताया जा रहा है. आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 7,20,000/- रूपये (सात लाख बीस हजार रूपये) है. उपरोक्त मादक पदार्थ के अज्ञात संदेही द्वारा परिवहन कर लावारीस हालत में छोडकर भाग जाना धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट दण्डनीय अपराध पाये जाने पर जीआरपी चौकी दुर्ग को सुपुर्द किया.