लखनऊ: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट का सीधा असर अब यूपी में भी दिख रहा है. यूपी से सामान लेकर बांग्लादेश जाने वाले ट्रक भारत की सीमा पर ही रुक गए हैं. जिसकी वजह से यूपी के कारोबारियों का 700 करोड़ का भुगतान फंस गया है. यूपी से 140 से ज्यादा उत्पाद बांग्लादेश में निर्यात होते हैं.
बता दें कि यूपी के 40 से ज्यादा कारोबारियों की विस्तार इकाइयां हैं. उत्तर प्रदेश के लिए बांग्लादेश एक अच्छा बाजार है. यूपी और बांग्लादेश के बीच करीब 2500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार है. यूपी से खाने-पीने के सामान से लेकर टेक्सटाइल के उत्पाद का निर्यात किय़ा जाता है.
जानकारी के मुताबिक, निर्यात सीधे तौर पर रुक गया है. इस वजह से निर्यातकों का भुगतान रुक गया है. सोना मस्जिद, बेनापोल और पेट्रा पोल तीन बार्डरों से सड़क से पूरा शिपमेंट होता है. बार्डर क्रॉस न कर पाने से आर्डर से भरे ट्रक भारत की सीमा पर ही रुके हैं.