जेल में बंद कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब रॉबिनहुड बनने की राह पर निकल पड़ा है। उसने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर वायनाड भूस्खलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 15 करोड़ रुपये के योगदान को स्वीकार किए जाने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही 300 मकान बनाने की भी घोषणा की है।
सुकेश की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया हे कि केरल जिस स्थिति से गुजर रहा है, वह उसे देखकर बहुत दुखी है और जरूरत के इस समय में वह सहायता करना चाहता है। चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने उसके द्वारा यह पत्र लिखे जाने की पुष्टि की है। पत्र में कहा गया है, मैं अपने फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये का योगदान स्वीकार किए जाने का अनुरोध करता हूं।
प्रभावितों के लिए 300 मकान बनाएगा सुकेश
सुकेश ने इस पत्र में आगे लिखा कि आज किए जा रहे उपर्युक्त योगदान के अलावा, मैं प्रभावितों की मदद के मकसद से 300 मकानों के तत्काल निर्माण में योगदान के लिए भी अपना सहयोग देने का वचन देता हूं। चंद्रशेखर ने दावा किया कि यह योगदान वैध व्यावसायिक खातों से दिया जाएगा। उसने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करे और इसका उपयोग भूस्खलन त्रासदी से प्रभावित लोगों के कल्याण और पुनर्वास के लिए करे।
केरल सरकार ने नहीं दिया जवाब
केरल सरकार ने चंद्रशेखर के पत्र का अभी तक जवाब नहीं दिया है। कथित ठग और उसकी पत्नी धन शोधन एवं कई लोगों को धोखा देने के आरोप में जेल में बंद हैं। अधिकारियों के अनुसार, 30 जुलाई को मुंडक्कई और चूरलमाला में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 138 लोग अब भी लापता हैं।