लखनऊ. जिस पल का हर बेरोजगार युवाओं को इंतजार था, वो इंतजार अब खत्म हो चुका है. यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को किया जाएगा. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में लगभग 48 लाख छात्र शामिल होंगे.
बता दें कि हाॅल टिकट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 15 से 20 अगस्त के बीच जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस तरह कुल 10 पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियां की जानी है.