Breaking News

Job News: इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 पदों पर मौके, स्टाइपेंड मिलेगा 5 अंकों में…

Job News: इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी), चेन्नई ने देश भर में अप्रेंटिस की 550 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर युवा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके तहत नई दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी. पात्र अभ्यर्थी आईओसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी यहां दी जा रही है…

अप्रेंटिस, कुल पद 550 (अनारक्षित 284) (राज्यवार रिक्तियों का ब्योरा)
● अंडमान एवं निकोबार द्वीप पद 01
● आंध्र प्रदेश पद 22
● अरुणाचल प्रदेश पद 01
● असम पद 02
● बिहार पद 11
● चंडीगढ़ पद 02
● छत्तीसगढ़ पद 07
● दमन एवं दीव पद 01
● दिल्ली पद 36
● गुजरात पद 22
● गोवा पद 09
● हिमाचल प्रदेश पद 03
● हरियाणा पद 11
● जम्मू एवं कश्मीर पद 01
● झारखंड पद 07
● कर्नाटक पद 50
● केरल पद 25
● मणिपुर पद 01
● मेघालय पद 01
● महाराष्ट्र पद 29
● मिजोरम पद 01
● मध्य प्रदेश पद 12
● नागालैंड पद 01
● ओडीशा पद 19
● पंजाब पद 16
● पुद्दुचेरी पद 14
● राजस्थान पद 13
● सिक्किम पद 01
● तेलांगना पद 29
● तमिलनाडु पद 130
● त्रिपुरा पद 02
● उत्तराखंड पद 07
● उत्तर प्रदेश पद 41
● पश्चिम बंगाल पद 22

योग्यता: अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.

● आयु की गणना 01अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पांच वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.

स्टाइपेंड
मेट्रो सिटी के लिए 15,000 रुपये
अर्बन के लिए 12,000 रुपये.
सेमी-अर्बन/रूरल के लिए 10,000 रुपये.
चयन प्रक्रिया
● ऑनलाइन लिखित परीक्षा /स्थानीय भाषा परीक्षा / व्यक्तिगत बातचीत / दस्तावेज सत्यापन के आधार पर.
● दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र/ शैक्षणिक प्रमाण पत्र / पहचान पत्र आदि के साथ-साथ उनकी स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

आवेदन शुल्क
● सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 944 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
● अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 708 रुपये एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 472 रुपये देय होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई आदि के जरिये ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *