उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बड़ा हादसा हाे गया. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बख्तौरी खेड़ा गांव में आज एक घर की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. वृद्ध बद्री (62) और उनके पोते महेंद्र (32) मलबे के नीचे दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.
दीवार गिरने की आवाज सुनकर महेंद्र अपने दादा को बचाने के लिए तुरंत छप्पर के नीचे चला गया. हालांकि, दीवार पूरी तरह से ढह गई और दोनों मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया. कड़ी मेहनत के बाद, लगभग एक घंटे की मेहनत से मलबे को हटाकर दोनों को निकाला गया.
वृद्ध बद्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोता महेंद्र गंभीर रूप से घायल था. उसे तुरंत हसनगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.