Kanpur News: यूपी के कानपुर में स्वाइन फ्लू से 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. महिला को हाल ही में गुरुग्राम से इलाज के लिए कानपुर लाया गया था और कानपुर के हैलट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. वहीं एक और मरीज संक्रमित पाया गया है.
महिला की सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसे गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए महिला को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया था, लेकिन अस्पताल में उनका इलाज जारी रहते हुए उनकी स्थिति बिगड़ती गई. डॉक्टरों के अनुसार, महिला के फेफड़े पूरी तरह से खराब हो चुके थे, और उनका बीपी भी काफी लो हो गया था. वेंटिलेटर पर न रखने के कारण उनकी हालत और बिगड़ गई, जिससे अंततः उनकी मौत हो गई.
इसके अलावा कानपुर में ही एक 50 साल की महिला में स्वाइन फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, इस महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है. स्वाइन फ्लू की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है, और स्वास्थ्य विभाग ने इस पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. स्वाइन फ्लू एक संक्रमण युक्त बीमारी है जो तेजी से फैलती है और मरीज को सांस लेने में काफी कठिनाई होती है. यदि समय पर इलाज न मिले या लापरवाही बरती जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है.