Breaking News

Breaking News : मेरठ में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, मलबे में दबे 15 लोग, रेस्क्यू जारी

Breaking News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ा हादसा हो गया. थाना लोहियानगर के जाकिर कॉलोनी गली न 08 में तीन मंजिला मकान गिरने से लगभग 15 लोग मलबे में दब गए. मौके प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे है. रेस्क्यू अभियान जारी है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई.

शहर केजाकिर कॉलोनी में बरसात के चलते तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. इसमें एक ही परिवार के 9 सदस्य समेत लगभभग 15 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का बताया जा रहा है. लगभग 35 साल पुराने इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं. पूरा परिवार मलबे में दब गया है.

इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *