Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के तीन सौ से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. महाराष्ट्र फूड डिपार्टमेंट के इन पदों पर आवेदन आज यानी 13 दिसंबर 2023 दिन बुधवार से शुरू होंगे. वहीं इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. डिटेल यहां शेयर किए जा रहे हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 345 पदों पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी फूड सप्लाई इंस्पेक्टर और हाई-लेवल क्लर्क की हैं. ये भर्तियां डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन, महाराष्ट्र ने निकाली हैं.
यहां से करें आवेदन
इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किय जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको महाराष्ट्र फूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mahafood.gov.in. यहीं से आप फॉर्म भी भर सकते हैं और इन वैकेंसी के बारे में डिटेल से लेकर आगे के अपडेट तक भी पत कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस में डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसे मराठी भाषा जरूर आनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो एप्लीकेंट की उम्र 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को एज लिमिट में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
महाराष्ट्र फूड डिपार्टमेंट के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. जो कैंडिडेट्स पहला चरण पार कर लेंगे उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. दोनों स्टेड क्रॉस करने पर ही सेलेक्शन फाइनल होगा.
शुल्क और सैलरी क्या है
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और बाकी आरक्षित श्रेणी को 100 रुपये शुल्क देना है. पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. फूड सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है. वहीं हाई लेवल क्लर्क पद पर सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है.