भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 345 पहुंच चुका है। शहर में 5 दिन के भीतर डेंगू के 42 और चिकनगुनिया के 17 नए मरीज मिले है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 4 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रशासन ने साफ-सफाई रखने की अपील की है।
भोपाल शहर में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। डेंगू जैसी बीमारियों को कम करने के लिए नगर निगम की 12 मशीनों से शहर में फॉगिंग की जा रही है। फॉगिंग से कीटनाशक दवाओं का धुंआ छोड़ा जा रहा है। इससे मच्छरों के प्रजनन और उनके संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।