Breaking News

UP Anganwadi Bharti 2024: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर के 23000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

UP Anganwadi Bharti 2024: जो महिलाएं अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करना चाहती हैं. उनके लिए ये खबर बेहद ही ज्यादा काम की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर के 23 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. यह भर्ती राज्य के 31 जिलों में की जाएगी. अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा वह यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकती हैं.

जरूरी पात्रता
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर के 23,753 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं. अभ्यर्थी को जिस जिले से आवेदन करना है, वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा महिला अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.

उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

नहीं देना होगा कोई शुल्क
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अलग-अलग रखी गई है. अप्लाई करने वाली किसी भी वर्ग की महिला को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विवरण के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकती हैं.

किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर यहां आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नए पेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *