Breaking News

5,600 करोड़ की ड्रग्स खेप में कांग्रेसी की संलिप्तता शर्मनाक…. दिल्ली में सिंडिकेट के खुलासे पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट पोस्ट कर कहा, “एक तरफ जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्त बेहद खतरनाक और शर्मनाक है.

गृह मंत्री ने कहा, “ एक ओर जहाँ मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है. कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है. मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है.

कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी. हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है.” बता दें कि तुषार गोयल, 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का अध्यक्ष था और दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन के मामले का मुख्य आरोपी था. RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भी आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा है. आरोपी ने डिक्की गोयल नामक एक प्रोफाइल सोशल मीडिया पर बनाया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि नशे का सरगना तुषार गोयल दिल्ली में वसंत विहार का रहने वाला है. उसके पिता का पहाड़गंज और दरियागंज में प्रकाशन का बड़ा कारोबार है. तुषार की उम्र लगभग 40 वर्ष है, पढ़ा लिखा है और उसे हाई एंड कार का शौक है. माल औरंगजेब ले जाने और लाने का काम करता था, जबकि तुषार का साथी हिमांशु हमेशा साये की तरह साथ रहता था. तुषार के पिता के दो-दो प्रकाशन घर हैं, तुषार लग्जरी लाइफ जीता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *