गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में मारपीट की घटना में एक पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना में घायल अंदेश उरांव की पत्नी रीता देवी, अमरेश उरांव की पत्नि रीना देवी, सतेंद्र ऊराव की पत्नि मंजरौती देवी, विजय उरांव की पत्नी मानती देवी, अमरेश उरांव उसका पुत्र विकास उरांव, कपिल देव उरांव, जितेंद्र उरांव, पवन उरांव, निरंजन उरांव का नाम शामिल है। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्यों हुई यह मारपीट
घटना में घायल अमरेश उरांव ने बताया कि मनान नामक डीजे भैंसमरवा गांव से गुजर रहा था। इस बीच हम सभी के बच्चे और गाय बकरी भैंस डीजे का आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच राजू उरांव ने डीजे का साउंड कम करने के लिए बोला तो सगीर अंसारी और उनके साथ आए लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
किसी तरह वहां से हम सभी बीच बचाव कर भाग निकले। कुछ देर बाद दोबारा सगीर अंसारी अपने साथ 40 से 50 की संख्या में लोग गांव में लेकर आया। इसके बाद हम सभी को गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा, गड़ासा आदि से लैस होकर लोग हम सभी पर मारपीट करना शुरु कर दिया। घटना के बाद किसी तरह हम सभी भाग कर गढ़वा थाना पहुंचे। और प्राथमिक दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया की प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में डीजे बजा कर जा रहे प्रचार गाड़ी में साउंड कम करने को लेकर हुई विवाद में मारपीट की घटना घटी है। एक पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।