पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया से बीजेपी सांसद के बयान को लेकर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमांचल के इलाके में जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं की, बल्कि वे एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा. हम ऐसे लोगों को बिहार में आगे नहीं बढ़ने देंगे, जो सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.
नीतीश कुमार दे रहे ऐसे लोगों का समर्थन
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने जिस तरह का बयान दिया है और उनके बयान देने के बाद जिस तरह से नीतीश सरकार ने उनके सुरक्षा को बढ़ा दिया, इससे स्पष्ट है कि नीतीश कुमार भी उनके बयानों का समर्थन करते हैं. जनता सब देख रही है और बिहार की जनता को सब कुछ पता है कि किस तरह से धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों का साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे रहे हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में 18-22 अक्तूबर के बीच ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की. केंद्रीय मंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान 19 अक्तूबर को कटिहार में ‘लव, थूक और लैंड जिहाद’ की बात कहने के साथ ही सीमांचल में ‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा उठाया. वहीं अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने साफ-साफ कहा कि अगर हिंदुस्तान में रहना है तो हिंदू बनकर रहना होगा.