ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में शहर में 23 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 125 संदिग्ध मरीज की सैंपल जांच हुई। जिसमें से 12 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। जनवरी से अब तक डेंगू के 1234 मरीज सामने आ चुके हैं।
बदलते मौसम के बीच शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हाल ये हो गए हैं कि हर रोज डेंगू और चिकनगुनिया के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में डेंगू और चिकनगुनिया के 23 नए मरीज मिले हैं। जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग और जिला अस्पताल मुरार में डेंगू के 125 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई।
जिसमें 12 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। वहीं इन 12 मरीजों में से 8 मरीज ग्वालियर के और 4 मरीज दूसरे जिलों के हैं। 1 सितंबर से अब तक 1004 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 5 मरीजों की मौत भी हुई है। बतादें कि, जनवरी से अब तक डेंगू के 1234 मरीज सामने आ चुके हैं।