Breaking News

दिवाली से पहले इंदौर में बड़ी कार्रवाई: पटाखा दुकानों की जांच करने जमीन पर उतरे SDM, ACP और नायब तहसीलदार, इन्हें थमाया नोटिस

इंदौर। दिवाली के त्योहार को लेकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में लगने वाली 85 पटाखों की दुकानों का एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, एसीपी आदित्य पटले और नायब तहसीलदार पूजा सिंह चौहान ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान 5 दुकानों में लाइसेंसधारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर नोटिस जारी किए गए हैं।

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र लगनी वाली 85 पटाखों में निरीक्षण किया गया। जिसमें से 5 दुकानों में लाइसेंसधारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, 4 दुकानों में अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए, जिनकी तुरंत व्यवस्था की गई।

सड़क पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों का अतिक्रमण हटवाया गया। पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर बुलवाकर हर दुकान में ड्रम भरवाए गए और रेत की बोरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। दल ने दुकानों में आग से सुरक्षा की अन्य व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *