छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में दबंगों की दबंगई से परेशान एक व्यक्ति ने जनसुनवाई में हिन्दू धर्म छोड़ कर मुस्लिम या फिर किसी और धर्म को अपनाने की बात कही है। दबंगों की ज्यादती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बावजूद इसके फरियादी अपनी शिकायत लेकर जगह जगह भटक रहा है।
मुकेश यादव नाम के युवक ने एक शपथ पत्र लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि, वो अब हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य कोई भी धर्म अपनाना चाहता है। क्योंकि दबंगों ने उसके मकान पर कब्जा कर सामान चोरी कर लिया है। इसके साथ ही जो मकान उसने खरीदा था वह वहां भी नहीं जा सकता है। मामले में जब पहले मुकेश ने पुलिस में आवेदन दिया था, तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। लेकिन दबंगों की दबंगई इतनी ज्यादा थी कि सिविल लाइन थाने के बाहर ही मुकेश और उसके परिवार वालों के साथ गाली गलौज और धमकी देते हुए दबंगों का एक वीडियो भी सामने आया है।
पेशे से ड्राइवर मुकेश यादव ने सिविल लाइन थानाक्षेत्र के पीताम्बरा मंदिर के पास एक मकान अपने परिवार के रहने के लिए कुछ रुपए में खरीदा था। लेकिन पानी की पाइपलाइन डालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले उसी के परिवार के कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने मुकेश को धमकी दी कि वह अगर उस जगह पर आता है तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है।
लगभग 20 दिन से भटक रहे मुकेश के पास जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने अपने धर्म परिवर्तन के लिए एक शपथ पत्र जिला कलेक्टर के सामने पेश कर दिया। अब मामले में पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाया है और उसके मकान के दो कमरों में से एक का लॉक खुलवा दिया है। लेकिन अभी भी मुकेश वहां जाने से माना कर रहा है। जिनपर आरोप है उनमें से ज्यादातर उसके रिश्तेदार हैं और और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जो सभी एक ही गांव के है।