Breaking News

दीपावली पर नीतीश कुमार ने इन कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 36 की जगह अब मिलेंगे 60 हजार रुपए

पटना. Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने दीपावली के अवसर पर राज्य के संविदा कर्मियों को शानदार तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने बिहार की विभिन्न विभागों में कार्यरत कनीय अभियंता के पद पर काम करने वाले लोगों का मानदेय बढ़ा दिया है. दिवाली जैसे पर्व पर मानदेय का बढ़ना संविदा कर्मियों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं.

बता दें कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय, जो पहले 36,000 रुपए प्रति माह मिलता था. अब वह 60,000 रुपए प्रति माह मिलने लगेगा. इसके साथ ही विशेष सर्वेक्षण काम में लगे सर्वे कर्मियों का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है. यह बढ़ोतरी रुपए 4,000 से 10,000 तक की गई है. इसमें 13,000 से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा मानदेय के बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

बता दें कि संविदा कर्मी जो विशेष सर्वेक्षण में लगे हैं, उनका मानदेय की राशि 1 अगस्त से लागू की जाएगी. वहीं, कनीय अभियंता की बढ़ी हुई मानदेय की राशि 1 अक्टूबर से लागू मानी जायेगी. साथ-साथ सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि बिहार सरकार की विभिन्न विभागों में 12,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. उसके नियुक्ति का भी आवेदन इसी माह निकाल दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *