पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विशेष कर्तव्य अधिकारी अजय शंकर कन्नौजे पर नई सरकार बनने के सिर्फ 9 महीने में कृपा बरस गई। डॉक्टरी छोड़ बाकी काम करने वाले कन्नौजे रायपुर के बाहर कब गए है इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है। कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेसी पट्टा बांधकर तलवे चाटने वाले अधिकारियों पर शुरू में खदेड़ा गया लेकिन पैसा सर चढ़ कर बोलता है वह अजय शंकर कन्नौजे ने दिखा दिया। मिलावट की जांच करने वाले विभाग में पहुंच कर अब एक ही काम चल रहा है।
मातहत अधिकारियों से दिवाली सकेलने के लिए ढील दिया गया जी है। कुछ दिनों पहले सात जगह नकली पनीर बनाने वाले के बारे में पुख्ता खबर मिली थी लेकिन छह जगह से वसूली हो गई एक जगह कौवा टांग कर पेपर में जानकारी दी जा रही है। शहर के मिठाई दुकान वालो को सूचना मिल गई है ।स्थान भी तय है। एक मिठाई दुकान वाला तेलीबांधा तालाब के सामने घूमते भी दिखा है। सरकार की जल्द किरकिरी भी हो सकती है कि एक अधिकारी के विरुद्ध दो शासन काल में बड़ी जांच एजेंसियों ने कार्यवाही कर दिया है।फिलहाल टारगेट लेकर डिप्टी कमिश्नर सिद्ध करने में लगे है कि वसूली करके पद सुरक्षित रखेंगे